कबीरधाम ब्रेकिंग : 3 राइस मिलर्स ब्लैक लिस्टेड घोषित, शासन को लगाया 07 करोड़ 85 लाख 15 हजार चपत
कबीरधाम। कवर्धा से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां पर 3 राइस मिलर्स द्वारा शासन को करोड़ों की चपत लगाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करने और ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश जारी किया गया है। दरअसल, तीनों राइस मिलर ने 07 करोड़ 85 लाख 15 हजार शासन को चपत लगाई है।
खरीफ विपणन वर्ष 2021 और 2022 अंतर्गत 2,104 मेट्रिक टन चावल जमा करना था। वही, 30 नवंबर 2022 तक यह जमा नहीं करने पर कार्यवाही हुई। कवर्धा कलेक्टर के आदेश पर विपणन और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्यवाही की हैं। यह कार्यवाही राज राइस मिलर लालपुर, कला हीराफूड राइस मिलर व डबरा फूड राइस मिलर पर हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा 30 नवंबर 2022 तक इन्हें पिछले वर्ष का चावल जमा करना था। 3 राइस मिलर ऐसे थे, जो समय से जमा नहीं कर पाए। उनका एग्रीमेंट होता है और वह एक बैंक गारंटी जमा करते हैं। बैंक गारंटी के माध्यम से पूरी कीमत वसूली जाएगी। वही पेनाल्टी लगेगा, जो आवश्यक कार्यवाही है, वह हो रही है। साथ में आगे के लिए ब्लैक लिस्टेड की प्रक्रिया भी की जाएगी।