रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 9वें राउंड की गिनती में 14 हज़ार से ज्यादा वोटों से आगे है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों ने दिखा दिया कि उन्हें सरकार के काम पर विश्वास है। मनोज मंडावी ने भी भानुप्रतापपुर के विकास के लिए काम किया है। भाजपा दूसरे-तीसरे नंबर पर संघर्ष कर रही है।
सीएम भूपेश ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़त पर कहा वहां कांग्रेस की सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। सीएम ने कहा कि वे भी हिमाचल प्रदेश जाएंगे। हिमाचल के विधायक छत्तीसगढ़ तो नहीं आएंगे। लेकिन अपने साथियों को संभाल कर रखना पड़ेगा क्योंकि भाजपा कुछ भी कर सकती है।