कबीरधाम। कवर्धा ब्लॉक के ग्राम इंदौरी में आज “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी शामिल हुए। उन्होंने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
क्या कहा पूर्व विधायक ने –
पूर्व विधायक ने कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। जनता को बताया कि 04 साल सफलता पूर्वक पूर्ण करने का दावा करने वाली छत्तीसगढ़ की सरकार आवास निर्माण का पैसा गबन कर चुकी हैं। प्रदेश में 4 साल से एक भी आवास को स्वीकृति नहीं मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूरा देश उठा रहा है, केवल छत्तीसगढ़ और राजस्थान को छोड़कर।
केंद्र सरकार आवास योजना निर्माण के लिए पूरा पैसा दे रही है, लेकिन राज्य सरकार को जो 20 परसेंट देना है वह नहीं दे रही है इसलिए यह काम आधा अधूरा लटका हुआ है। केंद्र का पैसा आ गया है राज्य वाले मिलाएंगे तब तो यह रिलीव होगा। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे लोग हैं जिनका आवास आधा अधूरा बना है पहली व दूसरी किस्त मिली है और बाकी लटकी हुई है। इसकी जिम्मेदार छत्तीसगढ़ सरकार है।
आवास निर्माण के लिए जो पैसा आया भूपेश सरकार ने उसका उपयोग दूसरे मत के लिए किया। इसलिए केंद्र से पैसा आना बंद हो गया। बिजली बिल को बढ़ा दिया गया। कर्जा माफी की नाम पर केवल साहूकार और सेठ लोगों का लाखों कर्जा माफ किया गया। पिछले साल की धान खरीदी का पैसा अब तक नहीं आया है और इस साल शुरुआत भी हो चुकी है गरीबों को केवल भूपेश सरकार ठगने का काम कर रही है। धान खरीदी के लिए पैसा व बोरी, सुतली तक केंद्र सरकार भेजती है। केंद्र की सरकार 2400 रुपया प्रति कुंटल भेज रही हैं। यहां पर 90 लाख मैट्रिक टन धान केंद्र सरकार खरीद रही है और 8 से 10 लाख मैट्रिक टन धान को भूपेश सरकार खरीदेगी। इस कारण आपका पैसा केंद्र की वजह से आराम से आपके खाते में आ रहा है।
गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाने वाली भूपेश सरकार ने ना कर्जा माफ किया, ना ही शराबबंदी की व ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया। 36 घोषणा की गई थी, जिसमें से एक आवास निर्माण भी था लेकिन किसी को अब तक आवास नहीं मिला। वही भारतीय जनता पार्टी गांव गांव में आवास मेला लगा रही है। सभी ब्यौरा निकाल कर दुर्ग में एक बड़ी रैली करने की तैयारी है। भूपेश की सरकार को चेतावनी देने की जरूरत है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी आपके साथ मिलकर कलेक्ट्रेट का भी घेराव करेगी।
भूपेश सरकार से हम मांग करेंगे आवास के लिए तत्काल पैसा जारी किया जाए, ताकि झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर लोगों के सर पर छत हो सके। भारतीय जनता पार्टी गरीबों की हक की लड़ाई लड़ रही हैं, हर पंचायत में इस तरह का शिविर लगाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी आपसे वादा करती है कि 2011 की प्रतीक्षा सूची में जिस भी व्यक्ति का नाम पीएम आवास योजना के लिए हैं, तो छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से भाजपा की सरकार आने पर उनका आवास बनेगा।
मोर आवास मोर अधिकार आवास मेला में मुख्यरूप से देवकुमारी चंद्रवंशी, सीताराम साहू, नीलांबर चंद्राकर, बाबूलाल चंद्राकर, योगेश्वर राजपूत, नरेश केशरी, विजय चंद्राकर, मनोज राजपूत, खिलेश्वर साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।