कबीरधाम। कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र कर अंतर्गत ग्राम समनापुर के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में आज एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में महिला सेल टीम द्वारा स्कूल पहुंच कर स्कूली छात्र-छात्राओं को “हमर बेटी हमार मान” कार्यक्रम के तहत उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईं। उन्हें गुड टच बैड टच, नशा से बचने व बालक बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों से बचाव के आवश्यक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।
किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर अपने माता पिता गुरुजनो या कबीरधाम पुलिस व चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं जिसका तत्काल निराकरण किया जाता है। इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी सहायक उप. निरीक्षक विजया कैवर्त्य और महिला सेल टीम से आर. रोमन चंद्रवंशी महिला आरक्षक प्रेमलता, प्रियंका, व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला समनापुर स्कूल की प्रधान पाठक हेमलता सोनी, जयश्री झा, हेमलता मानकर, सीमा देवी (शिक्षिका) एवं अधिक संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।