गेवरा दीपका : लिटिल एंजेल प्ले नर्सरी स्कूल के रजत जयंती वर्ष पर नन्हे-मुन्ने बच्चों दी शानदार प्रस्तुति
लिटिल एंजेल प्ले नर्सरी स्कूल के रजत जयंती वर्ष पर नन्हे-मुन्ने बच्चों दी शानदार प्रस्तुति
गेवरा दीपका
लिटिल ऐंजल प्ले नर्सरी स्कूल गेवरा के रजत जयंती समारोह का आयोजन 22 दिसम्बर गुरुवार को किया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने छात्रों के द्वारा अलग अलग वेशभूषा में एक बढ़कर एक आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। नए डिस्को थीम की प्रस्तुतियों से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया । रजत जयंती कार्यक्रम में पहुचे सभी आगंतुक गणमान्य जनों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना किया ।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्या श्री मति रुचि भाटिया मेडम ने संस्था के पिछले 25 वर्षों के विकास गाथा का विस्तार से वर्णन कर स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती रुचि भाटिया के अलावा श्रीमती अंजू मेडम, श्रीमती सुप्रिया,श्रीमती वर्षा मैडम,एवं गोदावरी देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई ।
बताया गया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख संस्थापक सदस्य गुरमेल सिंह सैनी ,मेजर गुरदीप सिंह शाहनी के अथक प्रयासों से इस प्ले नर्सरी स्कूल की स्थापना की गई थी ।