कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में 2023 होने वाले आम चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। हर पार्टी ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कमर कस ली है। 15 साल से छत्तीसगढ़ पर राज कर चुकी भाजपा भी अपनी सत्ता में वापसी के लिए भरपूर प्रयास कर रही है।
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी अपने विधानसभा प्रभारियों को लगातार बैठक लेकर आगामी कार्ययोजना की तैयारी में लग गई है। भारतीय जनता पार्टी के कवर्धा विधानसभा के प्रभारी राजेन्द्र वैष्णव अपने 2 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। 23 को पिपरिया मंडल और 24 को कवर्धा ग्रामीण की बैठक कर कार्यकर्ताओ को चार्ज करेंगे।