कबीरधाम। मामूली विवाद पर पत्नी के सिर में लोहे के रॉड से वारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को कुछ घण्टों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
दरसअल, आज सुबह उस वक्त चीख पुकार मच गया, जब थाना चिल्फी क्षेत्र में रहने वाले दशरथ यादव ने अपनी दूसरी पत्नी की लोहे के रॉड से वार कर हत्या कर दिया। रॉड से किया गया वार सीमा यादव के लिए इतना घातक था कि सीमा यादव की तुरंत मौत हो गई। आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया था।
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी ने पुलिस टीम को घटना स्थल पर रवाना किया। इस घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश और एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिल्फी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण भी किया।
आरोपी के विरुद्ध थाने में धारा 302 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के पता तलाश के लिए विशेष टीम बनाकर पता तलाश के लिए रवाना किया गया। पता तलाश दौरान जल्द ही पुलिस टीम को सफलता मिली व आरोपी दशरथ यादव टोला चिल्फी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। वही आरोपी ने अपनी पत्नी सीमा यादव से आए दिन घरेलू विवाद होने के कारण गुस्से में आकर लोहे के रॉड से हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने लोहे के रॉड को अपने घर के अंदर रखें फोल्डिंग पलंग के पीछे छुपा कर रखा था, जिसे जप्त कराया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है।