
रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में 9वीं की छात्रा के द्वारा बिल्डिंग से कूदकर कुदकुशी मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि 17 वर्षीय छात्रा दुबई के लड़के से चैटिंग करती थी। लड़का मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह वर्तमान में दुबई में रहकर वहीं काम करता है। छात्रा युवक के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करती थी। इस दौरान उसने कुछ तस्वीरें भेजी थी।
जांच में ये भी बातें सामने आई है कि खुदकुशी से पहले छात्रा का दुबई के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी निजी फोटो को इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। इस बात से छात्रा काफी नाराज थी और सोमवार को वो बोरियाखुर्द आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़कर वहां से छलांग कर खुदकुशी कर ली। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कुछ जानकारी सामने आई है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे इस मामले में कुछ कहा जाएगा। पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपित युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करेगी।
इंस्ट्राग्राम में जान पहचान :
– पुलिस ने जांच में पाया है कि छात्रा और युवक की जान पहचान इंस्ट्राग्राम में हुई थी। काफी लंबे समय से दोनों के बीच बात हो रही थी। पुलिस हाथ चैट भी लगे हैं। युवक लगातार कुछ दिनों से किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था।
क्या था मामला :
दरअसल, बीते सोमवार 27 फरवरी को संतोषी नगर स्थित सरकारी स्कूल की 9वीं की छात्रा ने आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी। छात्रा जब बिल्डिंग में चढ़ी थी, इस दौरान नीचे खड़े लोगों ने उसे रोकने के लिए काफी कोशिश की। उसे नीचे से आवाज देते और समझाते रहे, लेकिन छात्रा ने किसी की भी नहीं सुनी और बिल्डिंग से कूद गई थी।