
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर है। जहां वे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी की प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस के जयराम रमेश, अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, समेत कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। वहीं दिल्ली जाने ले पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक बार आरक्षण बिल को पास न करने को लेकर भाजपा को घेरा और कई सवालों के जवाब मांगें। सीएम बघेल ने भाजपा के जेपी नड्डा को टैग कर प्रश्न किया है कि जेपी नड्डा बताएं कि OBC आरक्षण बिल भाजपा ने क्यों रुकवा रखा है? साथ ही कहा कि वे भाजपा पिछड़ों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। और अडानी पर सवालों के जवाब दें।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने 2 दिसंबर 2022 को विधानसभा में ‘आरक्षण विधेयक’ पारित किया था लेकिन भाजपा के दबाव के कारण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं, इससे युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाखों युवाओं का काम रुका हुआ है, शिक्षा नौकरियों में काम रुका हुआ है। कांग्रेस हमेशा गरीबों के लिए लड़ती रही है जबकि बीजेपी ने हमेशा उन्हें बांटने की कोशिश की है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा उनकी उपेक्षा कर अपना उल्लू सीधा किया नड्डा जी से कहना चाहूंगा कि उपाध्यक्ष से पूछिए कि उन्होंने कहा था या नहीं। इस मुद्दे को लेकर दो पक्ष है कानूनी पक्ष है जिसकी लड़ाई लड़नी है, और दूसरा पक्ष इस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे।
पिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें बीजेपी –
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब एक नया एंगल ले आए हैं। पिछड़े वर्ग की बात, वे पिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। बीजेपी का पिछड़े वर्ग बीजेपी का पिछड़े वर्ग के प्रति प्रेम सिर्फ दिखावटी है। भाजपा के दबाव में अब तक आरक्षण का बिल लागू नहीं हुआ। कांग्रेस हमेशा पिछड़ा वर्ग के हक की लड़ाई लड़ती रही है, लेकिन भाजपा की मानसिकता रही है इनके बीच में भेद डालना, इनकी उपेक्षा करना। भाजपा के ठाकुर रमन सिंह ने मुझे चूहा कुत्ता बिल्ली जैसे शब्दों से संबोधित किया था ये भाजपा की मानसिकता है। अडाणी के मामले में भाजपा जवाब दें उनके साथ क्या संबंध हैं कितनी शैल कम्पनियां हैं इन सवालों के जवाब देने चाहिए। अडानी के मामले में भारतीय जनता पार्टी मौन साधी हुई है।सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी को अडानी के मामले में जवाब देना चाहिए।