
सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। यह कार्रवाई नक्सल मामले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह सुकमा जिला मुख्यालय पहुंचकर दो ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
छापेमारी के संदर्भ में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सली गतिविधियों से संबंधित किसी मामले को लेकर की जा रही है। जांच टीम की यह कार्रवाई नक्सलवाद के खिलाफ जारी प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है।
इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुकमा के विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। NIA की टीम से और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।