कोरबा

गेवरा दीपका : दीपका हरदी बाजार बायपास मार्ग सुधरेगी दशा, ज्योति नंद के पहल से मरम्मत निर्माण कार्य 15 मई से होगा प्रारंभ ,SECL दीपका प्रबंधन ने भरी हामी

दीपका हरदी बाजार बायपास मार्ग सुधरेगी दशा, ज्योति नंद के पहल से मरम्मत निर्माण कार्य 15 मई से होगा प्रारंभ ,SECL प्रबंधन ने भरी हामी

गेवरा दीपका

भाजपा नेता पूर्व राज्य खाद आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे दीपका से हरदी बाजार बाईपास मार्ग को मरम्मत कराये जाने , विस्थापितों के रोजगार और पुनर्वास एवं मुआवजा ,खदान प्रभावित क्षेत्रों में विकराल प्रदूषण की समस्या समेत 7 सूत्रीय मांग पत्र एसईसीएल प्रबंधन को एक पखवाड़े पूर्व सौंपा था। मांग पूरी नहीं होने पर 10 मई से धरना आंदोलन की चेतावनी दिया था।

बता दे कि पूरे मामले में SECL प्रबंधन हरकत में आते हुए रविवार को दीपका महाप्रबंधक सभागार में भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे एवं पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन के साथ समस्या का समाधान करने बैठक का आयोजन किया। बैठक में बिंदुवार समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उक्त बैठक में SECL के अधिकारियों ने दीपका हरदी बाजार बायपास मार्ग का निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ कराएं जाने भरोसा दिलाया और निर्माण कार्य की जल्द प्रारंभ करने हामी भर दी,जिसका निर्माण कार्य 15 मई से प्रारंभ हो जाएगा। एवं अन्य मांगों के लिए भी प्रबंधन ने जल्द समस्या का समाधान करने का ठोस आश्वासन दिया है । सभी मांगों पर प्रबंधन गंभीर है जिसका जल्द समाधान किया जाएगा। आज की बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता पूर्व राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन, दीपका महाप्रबंधक दिलीप बोबड़े, महा प्रबंधक संचालन पार्थ मुखर्जी, प्रबंधक जितेंद्र कुमार दुबे ,राजस्व एवं सिविल विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

sushil tiwari

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!