
रायगढ़। जिले में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की। उन्होंने पत्रकार वैभव शिव पांडेय को तमाचा मारने की धमकी दी। इस मामले में आलाधिकारियों ने ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर को फटकार लगाई। वहीं प्रशासन ने इस घटना पर पत्रकारों से माफी भी मांगी।
आपको बता दें कि पत्रकार वैभव पांडेय तीन दिनों से रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का कवरेज कर रहे। इस आयोजन में कई देशों के रामायण दल अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे है। कवरेज के दौरान ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर की अकड़बाजी देखने को मिली। उन्होंने पत्रकार वैभव पांडेय को देख लेने की धमकी तक दी।