बड़ी खबर : भूविस्थापितों ने दीपका महाप्रबंधक कार्यालय का किया घेराव, 7 घंटे तक लटका रहा ताला, जानिए पूरा मामला

गेवरा दीपका। एसईसीएल दीपका महा प्रबंधक कार्यालय में रोजगार के लंबित प्रकरण के जल्द समाधान करने भूविस्थापितों ने घेराव कर जल्द निपटारे की मांग की और मुख्य गेट में सुबह 8 बजे ताला जड़ दिया।
पिछले तीन महीनों से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे भूविस्थापितों ने आज सुबह से ही एसईसीएल दीपका कार्यालय के मुख्य द्वार पर परिवार सहित पहुंचकर जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। धरने पर बैठे भूविस्थापितो ने इस दौरान एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम करने की वजह से अधिकारी कर्मचारी दफ्तर नहीं जा सके जिससे सरकारी कामकाज भी प्रभावित हुआ।
भूविस्थापितों के प्रदर्शन को देखते हुवे मौके पर विभागीय सुरक्षा जवानों के अलावा सीआईएसएफ व पुलिस बल तैनात था ।
पुराने लंबित रोजगार के प्रकरण को लेकर पिछले 11 सितंबर से दीपिका महाप्रबंधक कार्यालय के सामने भूविस्थापित शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन जब एसईसीएल दीपका परियोजना के प्रबंधन ने कोई सकारात्मक पहल नहीं किया तब भूविस्थापितों ने दफ्तर के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर अपनी मांग को जल्द पूरा करने नारे बाजी करने लगे।
भूविस्थापितों के आक्रामक होते ही और उनके बढ़ते नाराजगी को देखते हुए प्रबंधन के अधिकारी हरकत में आए और फिर वार्ता शुरू हुआ । भूविस्थापितों को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन भूविस्थापित ग्रामीण अपने लंबित रोजगार प्रकरण को लेकर अड़े हुए हैं। भूविस्थापितों ने प्रबंधन को दो टूक कह दिया है कि लंबित रोजगार के प्रकरण का कार्य पूरा करें।
भू विस्थापित की ओर से प्रकाश कोर्राम ने बताया कि मौके पर राजस्व विभाग के प्रमुख पार्थ मुखर्जी, महा प्रबंधक दिलीप बोबडे, मुख्य कार्मिक अधिकारी राज कुमार शर्मा के साथ वार्ता हुई, जिसमे उन्होंने प्रदर्शन बंद करने की बात कही और कहा इसका सैंक्शन बिलासपुर मुख्यालय से होगा जिसके हम लोग तुरंत बिलासपुर अभी जा रहे हैं शाम 4:00 बजे हेड ऑफिस में इस संबंध में चर्चा होगी उसके बाद ही कुछ डिसीजन ले पाएंगे। इस आश्वासन के बाद भूविस्थापीत 7 घंटे के पश्चात दोपहर 3:00 बजे अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।
अपनी मांग को लेकर संदीप कंवर ने बताया कि जमीन के बदले नौकरी की मांग है जिसे एसईसीएल प्रबंधन पूरा नहीं कर रहा है सिर्फ कोरा और झूठ आश्वासन देता है। इसलिए आज एक दिवसीय तालाबंदी का प्रदर्शन हम भू स्थापित एवं ओर से किया गया था।