कोरबाखास खबर

गेवरा प्रबंधन खदान के अंदर व्यू प्वाइंट में फैमिली काउंसलिंग खदान में बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर घर की महिलाओ को किया जा रहा जागरूक

गेवरा प्रबंधन खदान के अंदर व्यू प्वाइंट में फैमिली काउंसलिंग

खदान में बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर घर की महिलाओ को किया जा रहा जागरूक

रिपोर्टर@सुशील तिवारी

गेवरा प्रबंधन फैमिली काउंसलिंग के जरिए अब खदानों में दुर्घटना में कमी लाने प्रयासरत है । इसकी कवायद पिछले 6 माह से किया जा रहा है। खदान के अंदर फैमिली काउंसलिंग प्रत्येक माह किया जाता है जिसमें गेवरा खदान में काम करने वाले
कर्मचारियों की 24 -24 अलग अलग ग्रुप में रखा गया है । हर एक ग्रुप को फैमिली काउंसलिंग के लिए सीनियर रीक्रिएशन क्लब में सभी कर्मचारी परिवार को बुलाया जाता है । यहां बस के माध्यम से खदान के अंदर व्यू प्वाइंट में ले जाकर खदान दिखाया जाता है । और यहां यह बताने का प्रयास किया जाता है कि अगर कर्मचारी तनाव मुक्त रहेगा तो बेहतर कार्य क्षमता से वह काम करेगा जिसमें दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाएगी। सेफ्टी के सदस्यो ने बताया कि काउंसलिंग से घर की महिलाओं में काफी जागरूकता आई है। महिलाओं ने भी कहा है कि घर में हम अपने पति को ड्यूटी के पहले सुरक्षा संबंधी उपकरणों को पहनाकर भेजेंगे और तनाव रहित रहेंगे एवम किसी भी प्रकार से टेंशन नहीं देंगे ।अच्छे वातावरण में चिंता मुक्त होकर ड्यूटी कर सकेंगे और सुरक्षित घर वापस आएंगे ।
24 जनवरी को गेवरा प्रोजेक्ट के जेसीसी सदस्यों, सेफ्टी कमेटी मेंबरों एवं वर्कमैन इंस्पेक्टर को फैमिली के साथ खदान के अंदर सुरक्षा संबंधी फैमिली काउंसलिंग हेतु सुबह 11:00 बजे सीनियर रिक्रेशन क्लब में आमंत्ररित किया गया वहां पर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई । तत्पश्चात गेवरा एक्सप्रेशन वर्कशॉप, सायलो एवं व्यू प्वाइंट ले जाकर खदान का निरीक्षण कराया गया और खदान में लापरवाही बरतने से दुर्घटनाओं के होने की संभावना के बारे में बताया गया। काउंसलिंग में मुख्य रूप से एरिया सेफ्टी ऑफिसर श्री त्रिपाठी साहब सीटीआई इंचार्ज अरुण जय सिंह, कार्मिक प्रबंधक शरीक सूर्यकांत यादव जीसीसी मेंबर एस सी मंसूरी, कृपाल राम , हरनारायण केसरवानी, जीव राखन सिंह,चांदराम राठौर आदि उपस्थित थे। अनिरुद्ध सिंह एवं एस मानिकपुरी ने कार्यक्रम को संचालित किया ।
फैमिली काउंसलिंग में गेवरा परियोजना के खान प्रबंधक सुनील प्रसाद ,कार्मिक प्रबंधक श्रीकांत मल्लेपाका संयुक्त रूप से बताया कि फैमिली काउंसलिंग के जरिए महिलाएं अब जागरुक हो रही है और घर में दोनों मुक्त रोकर ड्यूटी जाने के लिए अपने कर्मचारी पति को प्रेरित भी कर रही है।
इस अवसर पर सेफ्टी ऑफिसर प्रेमचंद मेहरा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!