
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतगणना शुरू हो गई है। आप यहां सबसे पहले आप रुझान देख सकेंगे। छ.ग. की सभी 90 विधानसभाओं में मतों की गणना के रुझान और परिणाम आपको जल्द मिलेंगे। सभी दलों के उम्मीदवार मतगणना स्थल पहुंचे है।
वही सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट सामने आया हैं उन्होंने लिखा आज जनादेश का दिन है. जनता जनार्दन को प्रणाम. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ.
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आज जनादेश का दिन है.<br><br>जनता जनार्दन को प्रणाम.<br><br>सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ.</p>— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1731138448634032293?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 3, 2023</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
बता दें कि छग में एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार के पक्ष में हैं. लेकिन इन आंकड़ों में बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं दिख रही है. ऐसे में बीजेपी की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है, यही वजह है कि पूर्व सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ में जीत का दावा कर रहे हैं.