
कबीरधाम। कवर्धा वनमंडल क्षेत्रके अंतर्गत पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र में लगातार सेटेलाईट एवं भारतीय वन सर्वेक्षण FSI के माध्यम से चिन्हांकित हो रही अग्नि दुर्घटनाओं को परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सतत् प्रयास की जा रही है।
उनके द्वारा अग्नि दुर्घटना को नियंत्रित करने, रोकने और सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी आम नागरिकों को प्रदाय करते हुए जागरूक किया जा रहा है।
सेटेलाईट एवं भारतीय वन सर्वेक्षण FSI के द्वारा लगातार अग्नि दुर्घटना के संदेश प्राप्त हो रहें हैं, जिसका परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पश्चिम के निर्देशन में संबंधित परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक एवं अग्नि सुरक्षा प्रहरी के द्वारा लगातार आग पर नियंत्रण किया जा रहा है।
पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र के कुई परिसर कक्ष क्र. पी.एफ. 441, सेन्दूरखार परिसर कक्ष क्रमांक 465 में अज्ञात कारणों से आग लगना पाया गया, जिसे तत्काल मौंके पर जाकर क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा बुझाया गया।
इसी प्रकार अमनिया परिसर कक्ष क्रमांक 453, कुकदूर परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 450, पोलमी परिसर कक्ष क्रमांक 456, सेन्दूरखार परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 464 में स्थानीय कृषकों के द्वारा खरपतवार जलाने के लिए आग लगाया जाना पाया गया, जिसमें लाईन कटिंग किया गया जिससे आग अन्यत्र ना फैलने पाये।
उपरोक्त सभी स्थानो में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित परिसर रक्षक के द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रहरी रक्षक अन्य ग्रामीणो की मदद से आग बुझाकर नियंत्रित किया गया और समस्त ग्रामो में ग्रामीणो को समझाईस दी गई कि इस प्रकार से अनियंत्रित आग अपने खेतो में खरपतवार जलाने और महुआ संग्रहण के लिए आग न लगाएं।