
रायपुर। विशेष ईडी कोर्ट ने हजारों शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर और आबकारी निगम के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। दोनों की रिमांड आज खत्म होने पर ईडी ने पेश किया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को 14 दिन और यानी 25 सितंबर तक जेल भेज दिया है। वे दोनों बीते अप्रैल मई से गिरफ्तार हैं।