छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सरकारी अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
Chhattisgarh big news: Collectorate employee commits suicide, accuses government officials of torture in suicide note
रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सरकारी कर्मचारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान प्रदीप उपाध्याय के रूप में हुई है, जो कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर कार्यरत थे। उनका शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया।
सुसाइड नोट में अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप –
मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने सुसाइड नोट में डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि इन अधिकारियों द्वारा उन्हें लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह मानसिक दबाव में थे। बताया जा रहा है कि इसी प्रताड़ना के चलते वह बेहद तनाव में थे और इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर थे नियुक्त –
कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर पदस्थ मृतक प्रदीप के इस खौफनाक कदम से हर कोई स्तब्ध है। वहीं परिजनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि दोषियों को उचित सजा मिल सके। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में दर्ज आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से भी संपर्क किया है और उनके बयान दर्ज किए हैं।