एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में “विस्फोटक हैंडलिंग” पर विशेष कार्यशाला आयोजित खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को मजबूत करने पर जोर
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में “विस्फोटक हैंडलिंग” पर विशेष कार्यशाला आयोजित
खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को मजबूत करने पर जोर
सुशील तिवारी
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के गेवरा क्षेत्र में डीजीएमएस, बिलासपुर क्षेत्र 1 के संरक्षण में “विस्फोटक हैंडलिंग” पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खदानों में विस्फोटकों के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षा उपायों की मजबूती सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें एम.के. सिन्हा, निदेशक खान सुरक्षा (माइनिंग), बिलासपुर क्षेत्र 1 और श्री बी. बद्रु, उप निदेशक खान सुरक्षा (माइनिंग), बिलासपुर क्षेत्र 1 सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। इनका स्वागत श्री एस.के. महंती, महाप्रबंधक, गेवरा क्षेत्र द्वारा किया गया। श्री महंती ने अपने स्वागत भाषण में कार्यशाला के उद्देश्यों को उजागर करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
श्री बी. बद्रु ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए खनन उद्योग में विस्फोटकों के सुरक्षित उपयोग की विधियों और उनकी आवश्यकताओं पर चर्चा की। इसके बाद विभिन्न विशेषज्ञों ने कार्यशाला में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें श्री ईश कुमार (दीपका प्रोजेक्ट), श्री सौरव रामटेके (सराईपाली ओसी), श्री नितीश वर्मा (बगदेवा सब एरिया), श्री एस.एन. बंजार (देलवाडीह), श्री तनवीर खान (मानिकपुर ओसी), श्री मयंक वर्मा (गेवरा क्षेत्र) और श्री राजेश हर्षुलकर (एसबीएल एनर्जी) शामिल थे।
प्रस्तुतियों में खनन क्षेत्र में विस्फोटकों के उपयोग से जुड़े विभिन्न सुरक्षा प्रोटोकॉल, तकनीकी पहलू और जोखिम प्रबंधन की विस्तार से चर्चा की गई। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षा नियमों और प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से समझने में मदद की।
मुख्य भाषण में श्री एम.के. सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को विस्फोटक सुरक्षा के महत्व और इसके सही उपयोग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे श्री अशोक कुमार, महाप्रबंधक, गेवरा प्रोजेक्ट ने प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए समर्पित प्रयासों की सराहना की।
यह कार्यशाला खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने और खनन कर्मचारियों की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।