
कबीरधाम। 24 से 30 दिसंबर तक होने वाले श्रीरामचरितमानस महायज्ञ और संगीतमय श्री राम कथा के प्रथम दिवस आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन कुई कुकदुर वनांचल के क्षेत्र में किया गया, जिसमें लगभग 50 गांव के माताओं ने उपस्थिति दी।
वही, भगवा वस्त्र में सजे धजे बालिकाओं और सुहागन माताओं ने लगभग 1000 कलश अपने शीश पर धारण करके संपूर्ण ग्राम का भ्रमण किया। आगर नदी का जल भरकरके माता चंडी मंदिर और यज्ञ स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के संत श्री राम बालक दास जी रथ पर विराजमान रहे।
साथ विभिन्न नृत्य मंडली रामधुनी मंडली और प्रसिद्ध बैगा नृत्य मंडली आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही साथ आज राम कथा के प्रथम दिवस संत श्री राम बालक दास राम कथा मंच पर पहुंचे तो प्रसिद्ध संत सियाराम दास जी का आगमन मंच पर हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में संत श्री राम बालक दास जी के द्वारा अभी तक 94 यज्ञ हुए हैं यह 95 वां यज्ञ है।
श्री राम बालक दास जी का जीवन यज्ञमय है और हम इन्हें यज्ञ पुरुष की उपाधि प्रदान करते हैं। यह सुनकर संपूर्ण श्रोता समाज ने तालियों से महाराज जी की वाणी का समर्थन किया आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोतीराम जी एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी जी समेत विभिन्न राजनीतिक धार्मिक सामाजिक संगठन के लोग विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर जी उपस्थित रहे।
वही, पत्रकारों से चर्चा करते हुए संत श्री ने बताया कि आगामी 30 दिसंबर 2022 तक आयोजन चलेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे से 12:00 बजे तक यज्ञ आहुति दोपहर 01:00 बजे से 05:00 बजे तक संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन और साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हैं।