रायपुर में शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, युवक से छीने दो हजार रुपए

राजधानी रायपुर से एक बार फिर वर्दी पर दाग लगाने वाली घटना सामने आई है। गंज थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में एक युवक से तलाशी के दौरान ₹2000 रुपए जबरन छीन लिए। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसने मजदूरी कर लौटते वक्त उसे रोका गया और तलाशी के नाम पर उसके पैसे निकाल लिए गए।
क्या है पूरा मामला :
घटना फाफाडीह शराब दुकान के पास की है, जहां पुलिसकर्मी ने युवक को रोककर पूछताछ शुरू की। जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज की और हाथापाई की कोशिश भी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पुलिसकर्मी के नशे में होने की पुष्टि :
शिकायत मिलते ही गंज थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिसकर्मी के नशे में होने की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोषी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पीड़ित को न्याय और मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।



