“अहा क्षण” जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने शिक्षकीय काल का सुनाया संस्मरण, शिक्षिका किरण शर्मा ने प्रथम व लोमस तिलगाम ने हासिल किया द्वितीय स्थान
“अहा क्षण” जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने शिक्षकीय काल का सुनाया संस्मरण, शिक्षिका किरण शर्मा ने प्रथम व लोमस तिलगाम ने हासिल किया द्वितीय स्थान
कवर्धा-राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये गुरु तुझे सलाम अभियान की शुरूआत की गई है। इसके अंतर्गत संकुल स्तर से लेकर जिला स्तर तक “अहा क्षण ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन वेबेक्स एप ऑनलाइन वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इसमें शिक्षकों ने भाग लिया। ” अहा क्षण ” पर दो-दो मिनट में शिक्षकों ने अपने विचार एवं शिक्षकीय जीवन से जुड़ी यादें साझा की। कई वरिष्ठ शिक्षकों ने अपने शिक्षकीय काल का संस्मरण सुनाया। शासकीय विद्यालयों में वर्तमान स्थिति को देखते हुये ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई की बात पर शिक्षकों ने अपनी बात रखी।
जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे के निर्देशन व जिला नोडल अधिकारी यूआर चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के कुल 12 शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन शिक्षक शामिल थे। ये शिक्षक ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम से चयनित होकर आए थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोड़ला ब्लाक अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरिनछपरा की शिक्षिका किरण शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पंडरिया ब्लाक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर कला के सहायक शिक्षक लोमस सिंह तिलगाम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनका चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया गया। 18 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के निर्णायक शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एमके गुप्ता, यूआर चंद्राकर, एमआईएस प्रशासक सतीश यदु व डाइट के व्याख्याता नकुल प्रसाद पनागर थे।
ऐसे चरणबद्ध हुआ कार्यक्रम
गुरु तुझे सलाम अंतर्गत शिक्षकों के लिए अहा क्षण का कार्यक्रम सर्वप्रथम जिले के समस्त संकुल में 11 जून को संकुल स्तरीय, 13 जून की ब्लाक स्तरीय व 16 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं 18 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। संकुल स्तर पर चयनित शिक्षकों ने ब्लाक स्तर व ब्लाक स्तर पर चयनित शिक्षकों ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चयनित शिक्षक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में इन शिक्षकों ने लिया हिस्सा
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोड़ला ब्लाक से शिक्षिका किरण शर्मा, मीरा देवांगन, विदेशीराम, कवर्धा ब्लाक से दुर्गेश साहू, रूपेश तिवारी, अरुणाभ झा, पंडरिया ब्लाक से लोमस तिलगाम, अखिलेश सिंह, भरत डोरे, सहसपुर लोहारा ब्लाक से मनहरण तुर्कले, नूतन जायसवाल व मालती कौशिक ने हिस्सा लिया।