कबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा : विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग के प्रवास की तैयारियों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा,न्यू सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम का निरीक्षण एवं अवलोकन

रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओमप्रकाश रावत 31 अगस्त और एक सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे पर रहेंगे। वे यहां उल्लेखित तिथियों पर विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक, राज्य के सभी संभागों के आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षकों की बैठकें होंगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के इस दो दिवसीय दौरे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त, उप-निर्वाचन आयुक्त, महानिदेशक और प्रमुख सचिव आदि भी साथ होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित आयोग से आने वाले उच्चाधिकारियों के प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज सिविल लाईन रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस के नये ऑडिटोरियम में ली जाने वाली बैठक के संबंध में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण और अवलोकन किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, विद्युत एवं यांत्रिकी सहित अन्य  संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!