रायपुर :राज्य सरकार ने रबी मौसम 2017-18 में उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत उपार्जित विभिन्न फसलों के पास बीजों की उपार्जन दरें निर्धारित कर दी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया गया है।
परिपत्र के अनुसार रबी वर्ष 2017-18 के कृषक प्रक्षेत्रों पर लिए गए बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत उपार्जित बीजों के परीक्षण उपरांत दरें तय की गई हैं। गेहूं (ऊंची) के लिए दो हजार 300 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं (बौनी) के लिए प्रति क्विंटल दो हजार 250 रूपए, चना (15 वर्ष के अंदर) के लिए छह हजार 275 रूपए प्रति क्विंटल, चना (15 वर्ष के बाहर) के लिए पांच हजार 700 रूपए प्रति क्विंटल, मटर (15 वर्ष के अंदर) के लिए पांच हजार 025 रूपए प्रति क्विंटल, मटर (15 वर्ष के बाहर) के लिए चार हजार 200 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (15 वर्ष के अंदर) के लिए छह हजार 125 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (15 वर्ष के बाहर) के लिए पांच हजार 200 रूपए प्रति क्विंटल, तिवड़ा के लिए चार हजार 775 रूपए प्रति क्विंटल, कुसुम के लिए चार हजार 875 रूपए प्रति क्विंटल, सरसों-तोरिया के लिए चार हजार 775 रूपए प्रति क्विंटल, अलसी के लिए छह हजार रूपए प्रति क्विंटल, मूंग (15 वर्ष के अंदर) के लिए सात हजार 450 रूपए प्रति क्विंटल, मूंग (15 वर्ष के बाहर) के लिए छह हजार 350 रूपए प्रति क्विंटल, उड़द (15 वर्ष के अंदर) के लिए सात हजार 275 रूपए प्रति क्विंटल तथा उड़द (15 वर्ष के बाहर) के लिए छह हजार 675 रूपए प्रति क्विंटल उपार्जन दर निर्धारित की गई है। यह दरें संबंधित फसलों की समस्त किस्मों के पास बीजों के लिए रहंेगी। परिपत्र में यह भी कहा गया है कि आधार पास बीजों के लिए प्रति क्विंटल 100 रूपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।