कबीरधाम के बाद बालोद से 135 किमी दूर बेमेतरा पहुंचा टिड्डी दल, आज स्पष्ट होगा ये आएंगे या नहीं
बालाेद- प्रदेश में सक्रिय टिड्डी दल कबीरधाम के बाद अब बेमेतरा जिले के इलाकों में पहुंच गया है। बालोद में यह दल पहुंचेगा या नहीं? यह शुक्रवार को स्पष्ट होगा।
दरअसल बालोद से बेमेतरा की दूरी 135 किलोमीटर है। इस लिहाज से दूरियां कम होती जा रही है, क्योंकि बुधवार को 171 किमी दूर दल सक्रिय था। इस लिहाज से 36 किलोमीटर दूरी कम हुई है। लेकिन हवा की दिशा के हिसाब से जिले में आने की संभावना को लेकर अफसर सस्पेंस में है। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक केआर साहू ने बताया कि वर्तमान में हवा की दिशा उत्तर-पूर्व होने के लिहाज से संभावना व्यक्त कर रहे है कि टिड्डी दल आज या कल में बिलासपुर की ओर आगे बढ़ जाएगा। वहीं जहां अभी दल सक्रिय है, वहां जिला प्रशासन, कृषि विभाग की टीम नियंत्रित करने हरसंभव प्रयास कर रहे है। फिलहाल यहां भी इससे निपटने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र के अलावा जिला प्रशासन, कृषि विभाग के अफसर भी टिड्डी दल का लोकेशन कहां है, इसकी जानकारी दूसरे जिले के अफसरों से हर घंटे ले रहे है ताकि यहां आने की स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।