पूर्व मंत्री बृजमोहन बोले – कांग्रेस की कार्यप्रणाली गोबर से ज्यादा नहीं, रायपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बयान
रायपुर-पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की कार्यप्रणाली गोबर से ज्यादा नहीं है। डेढ़ साल में ही कांग्रेस सरकार असफल साबित हुई है। इससे किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाएं परेशान हैं। सरकार के पास न सोच है, न नीति है, न नियम है। यह बातें उन्होंने रायपुर के भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना को लेकर भी सरकार लापरवाह है। जनता के बारे में सोचने के बजाय अफसरों को ताश के पत्ते की तरह फेंट रही है। ठेका-टेंडर के खेल में लगी है। फायदा लेने की सोच रही है।
छत्तीसगढ़ में एमरजेंसी जैसे हालात
इससे पहले बृजमोहन ने आपातकाल की 45वीं बरसी को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी आपातकाल की स्थिति है। पत्रकारों, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस अधिनायकवादी रही है। एक परिवार के इशारे पर सब काम करते रहे। इंदिरा गांधी ने स्वयं पीएम बने रहने के लिए आपातकाल लगाया।