breaking lineकोरबा
हड़ताल के दौरान खदानों में कार्यरत कर्मचारियों का रेस्ट डे हड़ताल अवधि में नहीं होगा शामिल
सुशील तिवारी
गेवरा- दीपका एसईसीएल प्रबंधन कर्मचारियों को पहले से ही नोटिस थमाकर विश्राम डे (रेस्ट डे) को दूसरे दिवस करने एमटीके सहित नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दिया है और कहा है कि जिन कर्मचारियों का दो तीन और चार तारीख को हड़ताल दिवस में रेस्ट है तो वो कर्मचारी अपना रेस्ट पहले ही दिवस में परिवर्तित कर लेवे।
साथी सभी विभागाध्यक्ष सेक्शन इंचार्ज को कर्मचारियों के द्वारा पूर्व में स्वीकृत अवकाश को निरस्त करने को कहा गया है।