किर्गिस्तान से लौटे 9 छात्रों समेत कोरोना के 72 नए मरीज, 18 दिनों में हुई मरीजों की संख्या दोगुनी, प्रदेश में अब तक 3015 लोग संक्रमित
रायपुर-राजधानी रायपुर में गुरुवार को फिर 17 समेत प्रदेश में कोरोना के 72 नए मरीज मिले हैं। 18 मार्च को पहला मरीज मिला था, तब 79 दिनों में 1000 मरीज हुए थे। 19 जून को 2020 व 2 जुलाई को मरीजों की संख्या 3015 पहुंच गई है। यानी 1000 से 2000 मरीज होने में केवल 13 दिन व 2000 से 3000 मरीज होने में भी केवल इतने ही दिन लगे। प्रदेश में 18 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। 14 जून को मरीजों की संख्या 1500 से पार थी।
रायपुर के मरीजों में एम्स के सिविल इंजीनियर व फार्मासिस्ट, किर्गिस्तान रूस से लौटे 9 मेडिकल छात्र शामिल हैं। बेमेतरा से 12, जगदलपुर से 10, बिलासपुर से 9, बलरामपुर से 7, जांजगीर-चांपा से 5, दंतेवाड़ा से 4, सरगुजा से 3, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कांकेर व बालोद से एक-एक नए केस मिले हैं।
अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 3015 पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केस 637 है। स्वस्थ होने के बाद 59 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। 18 मार्च से अब तक 107 दिन हुए हैं और मरीजों की संख्या 3000 पार कर गई है। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति चिंताजनक है। प्रदेश में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। एम्स का स्टाफ लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहा है। इनमें तीन कंसल्टेंट डॉक्टरों के अलावा नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, इंजीनियर व विभिन्न विभागों में भर्ती मरीज शामिल हैं। इसके अलावा, दिल्ली से 21 जून को रायपुर आई इंडिगो फ्लाइट 6ई-5039 (6E5039) में सफर कर रहा एक यात्री कोरोना पॉजीटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने इस विमान में आए सभी यात्रियों को टोल फ्री नंबर 104 पर जानकारी देने व क्वारेंटाइन में रहने को कहा है। रायपुर के अलावा किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से आने वाले यात्रियों से भी क्वारेंटाइन में रहने की अपील की गई है। विभाग ने क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्ति को अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचने कहा है। क्वारेंटाइन के दौरान यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें, तो एहतियात के तौर पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच व इलाज करवाएं।
“सैंपलों की संख्या लगातार बढ़ाने के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। कुछ विदेश से आए हैं तो कुछ लोकल है। इनमें मरीजों के संपर्क में आए लोग भी कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं।”
-डॉ. सुभाष पांडेय, मीडिया प्रभारी कोरोना सेल
आईजी रायपुर समेत 9 पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव
रायपुर आईजी और इंटेलिजेंस चीफ आनंद छाबड़ा सहित पुराने पुलिस मुख्यालय के 9 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस जवानों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एडीजी व पुलिस हाउसिंग के कार्पोरेशन के एमडी पवन देव, आईजी रायपुर सहित कई पुलिस अधिकारी होम क्वारेंटाइन पर चले गए थे। एहतियात के तौर पर उनका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को 9 की रिपोर्ट आई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने सभी को 7 दिन क्वारेंटाइन रहने को कहा है।
एम्स में रायगढ़ व महासमुंद के मरीज की मौत
पिछले दो दिनों में एम्स में रायगढ़ व महासमुंद के एक-एक मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को महासमुंद के अखराभाठा के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत एम्स में हुई थी। वे झारखंड से लौटे थे। डाक्टरों के अनुसार उन्हें डायबिटीज के साथ टीबी व टाइफाइड भी था। गुरुवार को रायगढ़ के शासकीय कर्मी की मौत हो गई। उनकी ड्यूटी क्वारेंटाइन सेंटर में थी। वे हादसे में घायल हो गए थे। डायबिटीज होने के कारण इलाज के लिए वहां के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में स्थिति बिगड़ने पर रायपुर लाया गया। प्रदेश में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है।