रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा 27 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आएंगे। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विक्रम सिसोदिया भी उपस्थित थे।