दुर्ग जिले में कोरोना के 13 नए मरीज, BSF के छह जवानों सहित चार महिलाएं भी मिली कोविड पॉजिटिव
दुर्ग-जिले में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। रविवार दोपहर जारी की गई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ के छह जवान कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं संक्रमितों में चार महिलाएं और तीन अन्य लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी में जुट गई है।
इधर कोरोना वायरस राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स के साथ अर्ध सैनिक बल के जवानों को भी तेजी से अपना शिकार बना रहा है। ताजा मामला राजधानी रायपुर का है, जहां रविवार को रिकॉर्ड कोरोना 65 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रायपुर में 52 कोरोना पॉजिटिव एक साथ मिले थे।
सीआरपीएफ के जवान मिले पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक इसमें 32 पॉजिटिव सीआरपीएफ के जवान और इनके परिजन बताए जा रहे हैं। जबकि 8 आईटीबीपी के जवान हैं। इसके अलावा संक्रमितों में 6 विदेश से लौटने वाले और 6 प्राइमरी कांटेक्ट वाले शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 65 नए मरीजों की पहचान हुई थी। जिनमें रायपुर और बस्तर संभाग के सर्वाधिक मरीज हैं। इनमें बस्तर संभाग में पैरामिलिट्री फोर्स, रायपुर में बीएसएफ के 3 और 4 पुलिस जवान संक्रमित मिले थे।