प्रधान आरक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव, थाना सील, कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने से मचा हडक़ंप
बैकुंठपुर-कोरिया जिले के खडग़वां थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की सोमवार को कोरोना (Covid-19)रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिसकर्मियों व उसके निवास स्थान के आस-पास रह रहे लोगों के बीच हडक़ंप मच गया है। वहीं थाने को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। थाने को सामुदायिक भवन में शिफ्ट कर दिया गया है।
सबसे चिंता की बात ये है कि प्रधान आरक्षक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है, ऐसे में उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुटाकर उनकी भी जांच की प्रक्रिया शुरु की जा रही है।
इसके अलावा देर रात आई रिपोर्ट में चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ क्वारेंटाइन सेंटर से भी एक महिला व एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) मिले हैं। सभी को कोविड अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है।
कोरिया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में खडग़वां थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक भी कोरोना पॉजिटिव निकला।
इससे थाने के अन्य स्टाफ में हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक पुलिस लाइन की जगह एक गांव में परिवार सहित रहता है, ऐसे में उसके संपर्क में आए ग्रामीण भी दहशत में हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इधर खडग़वां थाना को सेनिटाइज कर उसे सील कर दिया गया है। वहीं थाने को सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया गया।