रायपुर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर कल 31 अगस्त को धमतरी जिले का दौरा करेंगे। श्री चंद्राकर दोपहर 12 बजे रायपुर से कुरूद के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर एक बजे कुरूद पहुंचेंगे और वहां आयोजित आवास सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री चंद्राकर इसके बाद दोपहर दो बजे बजे इण्डोर स्टेडियम कुरूद में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय चर्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री चंद्राकर इसके बाद नई कृषि मंडी परिसर कुरूद में आयोजित रामधुनी महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। वे कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे।