breaking lineकोरोनाखास खबरछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री निवास तक पहुँचा कोरोना, दो महिला कर्मचारी आए पॉजिटिव
रायपुर- प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के सरकारी बंगले में पदस्थ दो कर्मचारी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दोनों कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रायपुर के एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित दोनो महिला है, और वह साहू के बंगले में मेड का काम करती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री मोहम्मद अकबर के घर पर तैनात कर्मचारियों के बाद यह तीसरा मामला है। जब सत्ता पक्ष के किसी घर पर पदस्थ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया हो।
कोरोना की चपेट में विपक्ष से रायपुर सांसद सुनील सोनी के पीएसओ और ड्राइवर भी कोरोना के चपेट में आ थे। फ़िलहाल हाल राजधानी में बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 जुलाई से जिला प्रशासन ने लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया गया है।