जगदलपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2018 को देखते हुए बस्तर जिले के सभी शासकीय, अर्धशासकीय शासन से अनुदान प्राप्त संस्था इकाईयों, उपक्रमों के अंतर्गत पदस्थ अमले के किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। अवकाश हेतु आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय प्रमुख के टीप के साथ प्रेषित किया जाये। यदि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी 7 दिवस से अधिक अवधि के लिए अवकाश पर प्रस्थान करते हैं तो उसकी सूचना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जगदलपुर को देंगे। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर को सूचित किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
Related Articles
Check Also
Close