बैलाडिला के तराई में नक्सली लीडर गणेश उइके की मौजूदगी! फोर्स और मुखबिर अलर्ट
दंतेवाड़ा-नक्सलियों के टॉप लीडर और केंद्रीय कमेटी सदस्य गणेश उइके इन दिनों बैलाडिला के तराई इलाके में देखा गया है। इस खबर के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुख्ता सूचना के लिए अपने अंदरूनी मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक उनके पास नक्सली लीडर गणेश उइके बैलाडिला के तराई इलाके में होने की इनपुट लगातार आ रही है। पुलिस इनपुट की माने तो किरंदुल थाना क्षेत्र के अलनार गांव के पास पिछले दिनों में गणेश उइके को देखा गया है।
एक अपने दल के साथ गांव के करीबी जंगल में देखा गया है। उसके साथ 20 से अधिक हथियारबंद और वर्दीधारी नक्सली भी थे। कहा जा रहा है कि अलनार पहाड़ी के अयस्क के लिए आरती स्पंज स्टील ने रूचि दिखाई है। इसके बाद नक्सली लीडर के इलाके में आने- जाने की खबर आ रही है।
उधर इस सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और किसी बड़ी वारदात की आशंका में इलाके सभी जवानों को सतर्क करने के साथ ही मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया है। इस संबंध में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा है कि नक्सली नेता गणेश उइके के तराई इलाके में होने की सूचना मिली है। उसे घेरने की रणनीति बनाई जा रही है।
जल्द ही बड़ा आपरेशन इलाके में होगा। ज्ञात हो कि करीब दो साल पहले दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम और बीजापुर की फोर्स तराई इलाके में गणेश उइके को घेरने की कोशिश की थी। तब गणेश उइके अपने करीबी साथियों के साथ भाग निकलने में कामयाब हो गया था।
लेकिन फोर्स ने उनके कई कैंप ध्वस्त करने के साथ ही बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया था। इसमें नक्सलियों का प्रिन्टर यूनिट भी शामिल था। तब पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ के दौरान गणेश उइके को भी गोली लगी है। वह 25 लाख रूपये का इनामी है।