breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
देवभोग से रसिक परमार का इस्तीफ़ा, लम्बे समय से थे अध्यक्ष
रायपुर- दुग्ध सहकारी संस्था (देवभोग) के अध्यक्ष रसिक परमार ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। रसिक ने अपना इस्तीफ़ा पंजीयक सहकारी संस्था और एमडी दुग्ध महासंघ को भेजा है। परमार लम्बे समय से देवभोग, प्रदेश के सबसे बड़ी दुग्ध सहकारी संस्था के अध्यक्ष थे।