दो प्लांटों में संक्रमित मिले दूसरे राज्यों से आए मजदूर; क्वारैंटाइन में भेजने की बजाए काम कराने पर एफआइआर
जिले के चौरसिया और नव दुर्गा नाम के कारखानों में काम कर रहे थे श्रमिक
एसडीएम ने दिए प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के आदेश, 4 श्रमिक पाए गए पॉजिटिव
जिले में बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगों की लापरवाही जारी है। 22 जुलाई को जिले में 9 नये कोरोना मरीज मिले। इनमें से 4 श्रमिक हैं। यह श्रमिक पिछले कई दिनों से गेरवानी स्थित दो प्लांट में काम कर रहे थे। यह श्रमिक बाहर से आए हैं। नियम के मुताबिक इन्हें क्वारैंटाइन में रखा जाना था। मगर प्लांट का प्रबंधन इनसे काम ले रहा था। अब जब यह श्रमिक पॉजिटिव पाए गए हैं, तो खतरा बढ़ गया है।
संक्रमित 3 श्रमिक चौरसिया स्टील प्लांट से मिले हैं। 1 श्रमिक नवदुर्गा प्लांट से है। चौरसिया प्लांट के श्रमिक बीते 19 जुलाई को बिहार से आए थे। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि यदि इन श्रमिकों के बाहर से आने की जानकारी प्रशासन को थी तो फिर इन्हें क्वारैंटाइन सेंटर में क्यों नहीं रखा गया। इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद कलेक्टर भीम सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने चौरसिया स्टील प्लांट और नवदुर्गा प्लांट के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। चर्चा है कि अब इन प्लांट से ही श्रमिकों के इलाज का खर्च भी वसूला जाएगा।