कबीरधामछत्तीसगढ़बेमेतरा

बेमेतरा : कलेक्टर ने किया पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण

बेमेतरा :कलेक्टर महादेव कावरे ने  जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया. छात्रावास में बच्चों द्वारा खाना बनाया जा रहा था. रसोइयों के में जानकारी मांगी जाने पर सही उत्तर नहीं देने के कारण अधीक्षक को स्पष्टीकरण देने कहा गया है. इसी प्रकार से बच्चों द्वारा वाटर प्यूरीफायर, साइकिल स्टैंड, सड़क और स्ट्रीट लाइट की मांग की गई. कलेक्टर श्री कावरे द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. कलेक्टर द्वारा बच्चों को इतिहास, भूगोल, विज्ञान एवं गणित संबंधी प्रश्न भी पूछे गए. इतिहास से संबंधित सही जवाब के लिए द्वारिका नेताम बीएससी वित्तीय वर्ष, बायोलॉजी संबंधी सही जवाब के लिए अमर सिंह बीएससी कृषि और गणित आधारित प्रश्न के सही जवाब के लिए गोपी सिंह ठाकुर बीएससी प्रथम वर्ष को नगद पुरस्कार भी दिया गया.  कलेक्टर द्वारा बच्चों को पीएससी की तैयारी के लिए एनसीईआरटी के पुस्तकें पढ़ने का सुझाव दिया गया. इतिहास संबंधी जानकारी देते हुए बच्चों को सिंधु घाटी की सभ्यता और वैदिक सभ्यता में अंतर, वैदिक काल मे लोहे का सबसे पहले प्रयोग जबकि सिंधु घाटी की सभ्यता ताम्र युग की कहलाती है. इसी प्रकार से प्राचीन भारत के इतिहास में सम्राट अशोक और चंद्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के बारे में बताया गया. मध्यकालीन इतिहास में  महमूद गजनवी द्वारा भारत पर आक्रमण तथा राजपूत राजाओं द्वारा उनका सामना, दिल्ली सल्तनत पर पहली महिला सुल्तान के रूप में रजिया सुल्तान, शेरशाह सूरी द्वारा ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण, मुगलों का इतिहास, अकबर द्वारा गुजरात विजय के उपलक्ष्य में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे का निर्माण, आगरे का ताजमहल शाहजहां द्वारा निर्माण, दिल्ली के किले का शाहजहां द्वारा निर्माण बीबी का मकबरा औरंगाबाद में औरंगजेब द्वारा निर्माण की भी जानकारी दी गई. इसी प्रकार से भारत में विदेशी सबसे पहले पुर्तगाली आये. उसके बाद अन्य विदेशी आए. उस समय कौन मुगल शासक था तथा सबसे अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर द्वितीय के बारे में भी बताया गया. आधुनिक भारत के इतिहास के बारे में बच्चों को स्वतंत्रता के आंदोलन में गांधीजी के योगदान चंपारण से शुरू किया गया. आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930,असहयोग आंदोलन 1920, भारत छोड़ो आंदोलन 1942  की जानकारी भी दी गई. इसी प्रकार से 1919 में जलियांवाला बाग का हत्याकांड, 1922 में चौरी चौरा की घटना, 1928 में साइमन कमीशन का आगमन और लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय की मृत्यु के बारे में भी जानकारी दी गई. भूगोल के बारे में बच्चों को बताया गया कि हरा ग्रह वरुण को कहते हैं हरा  होने के कारण हीलियम की उपस्थिति है. बच्चों को अरावली पर्वत के सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर के बारे में भी बताया गया. इसी तरह से प्रशांत महासागर में सबसे गहरी मरियाना ट्रेंच 11000 मीटर होना बताया. बच्चों को सूर्य के सतह का तापमान 6000 डिग्री सेंटीग्रेड होने की जानकारी दी गई. इसी प्रकार से जीव विज्ञान के तहत मनुष्य के शरीर का तापमान हाइपोथैलेमस ग्रंथि द्वारा नियंत्रित किया जाना बताया गया. शरीर में पसलियों की संख्या 12 जोड़ी अर्थाथ 24 होना बताया गया. बच्चों को प्याज और लहसुन की गंध का कारण फास्फोरस होना जानकारी दी गई. गणित के तहत बच्चों को एलसीएम और एचसीएफ कैसे निकाला जाता है बताया गया.

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!