पेण्डारी और गनियारी में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण
मंगला-भैसाझार मार्ग का 112 करोड़़ रूपए की लागत से किया जाएगा उन्नयन
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अटल विकास यात्रा के दौरान तखतपुर की आमसभा में लगभग 272 करोड़ रूपए की लागत के 81 कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने इसमें से लगभग 92 करोड़ रूपए की लागत के 49 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 178 करोड़ रूपए की लागत के 32 कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में 327 हितग्राहियों को 24 लाख रूपये की सामग्री और सहायता राशि का वितरण किया।
डॉ. सिंह ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें 31.54 करोड़ रूपए की लागत से खम्हरिया-राजपुर-दैजा मार्ग का चौड़ीकरण कार्य, 3.57 करोड़ रूपए की लागत से कठमुण्डा व्यपवर्तन योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्य, लगभग दो करोड़ रूपए की लागत से पेण्डारी में निर्मित 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र, पौने दो करोड़ की लागत से गनियारी में निर्मित 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र, एक करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से निर्मित 78 किलोमीटर लम्बा मेढ़पार से भुल्कहा मार्ग शामिल है।
डॉ. सिंह ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें लगभग 112 करोड़़ रूपए की लागत से मंगला भैसाझार मार्ग का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य, 26 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत का उस्लापुर से दैजा मार्ग चौड़ीकरण कार्य, गनियारी में तीन करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से बनने वाला मल्टीयूटीलिटी सेंटर, दो करोड़ 66 लाख रूपए की लागत से मंुंगेली मार्ग से बनने वाला घुरू अमेरी गोकुल धाम पहुंच मार्ग और ढाई करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला खरकेना मुरू मुख्यमार्ग से पाली पहुंच मार्ग शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को तेन्दूपत्ता बोनस की राशि, मुख्यमंत्री सहज बिजली बिल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के हितग्राहियों को आबादी पट्टे, संचार क्रांति योजना (स्काई) के हितग्राहियों को स्मार्ट फोन, जिला अंत्याव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की योजना के अंतर्गत हितग्राही श्री विजय कुमार बसंत को ट्रेक्टर ट्राली के लिए आठ लाख 40 हजार रूपए और श्री हरीश कुमार कुर्रे को पेसेंजर वाहन के लिए पांच लाख 60 हजार रूपए की राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को स्प्रिंकलर सेट, रोटावेटर विद्युत पम्प और मुख्यमंत्री मनरेगा श्रमिक टिफिन वितरण योजना के हितग्राहियों को टिफिन वितरित किए।