नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में नंबर वन बना जिला
देशभर के 111 जिलों को पछाड़कर नंबर 1 के पायदान पर पहुंचा नक्सल प्रभावित यह जिला
28 जुलाई से नक्सलियों ने बंद का किया है एलान, स्मारक गिराकर पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नीति आयोग ने देशभर के 112 आकांक्षी जिलों की जून के महीने की डेल्टा रैंकिंग शनिवार को जारी की है। जारी की गई डेल्टा रैंकिंग में बस्तर संभाग का पिछड़ा जिला माने जाने वाले बीजापुर ने देशभर के 111 जिलों को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर अपनी जगह बना ली है। जबकि फरवरी के महीने में बीजापुर जिला 105 वें पायदान पर था। सभी सेक्टरों में बेहतर काम करते हुए इनमें बीजापुर जिले में काफी सुधार आया है। बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि यहां सभी सेक्टर, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, शिक्षा, वित्तीय समायोजन एवं कौशल विकास और मूलभूत अधोसंरचना में काफी बेहतर काम हुए हैं। यही कारण है कि देशभर में बीजापुर जिला टॉप पर पहुंच गया।