breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
सात महीने से पदोन्नति की राहत ताक रहे तीन एडीजी
रायपुर-छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के तीन आला अफसरों की पदोन्नति सात महीने से अटकी पड़ी है। दूसरी तरफ राज्य में महानिदेशक (डीजी) रैंक के चार में से तीन पद खाली हैं। केंद्र सरकार से तीनों पदों पर पदोन्नति की मंजूरी भी मिल गई है, इसके बावजूद विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक नहीं होने से पूरा मामला अटका पड़ा है। गृह विभाग के अफसर कह रहे हैं कि जल्द ही डीपीसी होगी।
पदोन्नति की कतार में खड़े हैं ये अफसर
डीजी के तीन पदों पर पदोन्नति के लिए कतार में चार अफसर खड़े हैं। इनमें 1988 बैच के तीन अफसर संजय पिल्ले, आरके विज और मुकेश गुप्ता के साथ 1989 बैच के अशोक जुनेजा शामिल हैं। इनमें विज अलगे साल दिसंबर में सेवा निवृत्त हो जाएंगे। पिल्ले और जुनेजा 2023 और गुप्ता सितंबर 2022 तक सेवा में रहेंगे।