बाइक चोरी करने के बाद एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, डेढ़ घंटे बाद ही पकड़े गए दो चोर
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार देर रात पुलिस गश्त के दौरान दो चोर हत्थे चढ़ गए। दोनों ने पहले एक बाइक चोरी की और फिर एक एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। वारदात के डेढ़ घंटे बाद ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की बाइक, लोहे की रॉड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। मामला दुर्ग कोतवाली क्षेत्र का है।
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला सोमवार रात को गश्त पर थे। इसी दौरान दीपक नगर में दो संदिग्ध युवकों पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने उन युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस की गाड़ी देख वे भागने लगे। इस पर कांस्टेबल युवराज सिंह और ड्राइवर राजेश सिन्हा के साथ दौड़ाकर दोनों युवकों को धर दबोचा। पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगे।
एटीएम तोड़ने से पहले झाड़ियों में छिपाई चोरी की बाइक
इस पर पुलिस ने आसपास सर्च किया तो झाड़ियों में छिपाकर रखी बाइक बरामद हो गई। तलाशी में दोनों के पास से एक लोहे की रॉड और एक छोटा चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि बाइक उन्होंने अस्पताल वार्ड स्थित एक मकान के सामने से चोरी की है। फिर दीपक नगर स्थित एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया।
पकड़े गए आरोपियों पर पहले से मामले दर्ज
पकड़े गए दोनों आरोपियों रामनगर उरला निवासी सागर उर्फ तेज कुमार और चंडीमंदिर मठपारा दुर्ग निवासी प्रहलाद यादव हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें दो मामले दुर्ग कोतवाली में दर्ज हैं। चोरी की गई बाइक अस्पताल वार्ड निवासी प्रार्थी प्रकाश साहू की है। उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।