पान ठेला में चोरी करके आग लगाने वाले चार चोर गिरफ्तार कवर्धा पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिफ्तार
कवर्धा– रविवार की रात अज्ञात चोरो ने नवीन बाजार स्थिति पान ठेला मे चोरी करके ठेला को आग के हवाले कर आरोपी फरार हो गया था। आगजनी के बाद स्थानियो ने डायल 112 कोफोन पर सूचना दी गयी थी जिसपे कवर्धा पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही थी मुखबिर से आज मिली सूचना पर चार संदेहियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में सुनील कोसले पिता कन्हैया कोसले उम्र 23 वर्ष निवासी रविदास नगर वार्ड न 4 पीजी कालेज के पीछे जूठेल सतनामी के घर के पास कवर्धा, वीरू सारथी पिता राम प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी नवीन बाजार कवर्धा, अपचारी बालक ,राकेश खोपडागडे पिता कन्हैया उम्र 20 वर्ष निवासी आदर्श नगर कवर्धा ने पान ठेला में चोरी कर आग लगाना स्वीकार किया जिनके पास से पान मसाला समान कीमत 14 हज़ार बरामद की वही 30 हज़ार का सामान जलकर खाक हो गया। कवर्धा पुलिस ने आरोपियों के खिला अपराध क्रमांक 385/2020धारा 457, 380 ,436 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी निमितेश सिह , आशीष सिंह , उमा उपाध्याय, देवनारायण चंद्रवंशी , गज्जू सिह, राजेश्वर कोसरिया, बिसेन चन्द्रवंशी सराहनीय योगदान रहा है ।