हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ऑनलाइन होंगी सेमेस्टर परीक्षा, 7 अगस्त से भरे जाएंगे आवेदन
द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को गतवर्ष मिले अंक और आंतरिक मूल्यांकन पर होगी परीक्षा
एटीकेटी, पूर्व परीक्षार्थियों व अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को देना होगा ऑनलाइन एग्जाम, ई-मेल का भी विकल्प
दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) ने सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2020 के आवेदन की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा ऑनलाइन होगी और आवेदन 7 अगस्त से ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त तय की गई है। द्वितीय सेमेस्टर के नियमित छात्रों (अगस्त-सितंबर 2020) के लिए शुल्क में 20 % की कटौती की गई है। बीएड और एमएड के छात्रों को पूरी परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा।
सेमेस्टर पाठ्यक्रम
कक्षा | नियमित/भूतपूर्व/एटीकेटी |
एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएमडब्ल्यू, बीएड, एमएड, एमलिब- | द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर |
बीबीए | द्वितीय, चतुर्थ और छठा सेमेस्टर |
एलएलबी भाग-1, 2, 3 | द्वितीय सेमेस्टर |
डीसीए, पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन एंड फिलॉसिफी | द्वितीय सेमेस्टर |
सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2020 के लिए प्रारूप
सेमेस्टर | परीक्षा पद्धति |
द्वितीय सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थियों के लिए | पिछले वर्ष के प्राप्तांक+ आंतरिक मूल्यांकन का आधार |
द्वितीय सेमेस्टर के एटीकेटी/पूर्व परीक्षार्थियों के लिए | ऑनलाइन परीक्षा, ईमेल या परीक्षा केंद्रों पर स्पीड पोस्ट का विकल्प |
अंतिम सेमेस्टर के सभी परीक्षार्थियों के लिए | ऑनलाइन परीक्षा, ईमेल या परीक्षा केंद्रों पर स्पीड पोस्ट का विकल्प |
इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर परीक्षा फार्म ऑनलाइन जमा होंगे। वेबसाइट पर जाकर Quick Links-Online Exam Form : Semester Exam August 2020- Student Login का उपयोग करना होगा। परीक्षार्थी http://durg.ucanapply.com/smartexam/public/ के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट इंटरनेट से स्कैन कर अपलोड करनी होगी।