breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़दुर्गशिक्षा

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ऑनलाइन होंगी सेमेस्टर परीक्षा, 7 अगस्त से भरे जाएंगे आवेदन

द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को गतवर्ष मिले अंक और आंतरिक मूल्यांकन पर होगी परीक्षा

एटीकेटी, पूर्व परीक्षार्थियों व अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को देना होगा ऑनलाइन एग्जाम, ई-मेल का भी विकल्प

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) ने सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2020 के आवेदन की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा ऑनलाइन होगी और आवेदन 7 अगस्त से ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त तय की गई है। द्वितीय सेमेस्टर के नियमित छात्रों (अगस्त-सितंबर 2020) के लिए शुल्क में 20 % की कटौती की गई है। बीएड और एमएड के छात्रों को पूरी परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा।

सेमेस्टर पाठ्यक्रम

कक्षा नियमित/भूतपूर्व/एटीकेटी
एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएमडब्ल्यू, बीएड, एमएड, एमलिब- द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर
बीबीए द्वितीय, चतुर्थ और छठा सेमेस्टर
एलएलबी भाग-1, 2, 3 द्वितीय सेमेस्टर
डीसीए, पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन एंड फिलॉसिफी द्वितीय सेमेस्टर

सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2020 के लिए प्रारूप

सेमेस्टर परीक्षा पद्धति
द्वितीय सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थियों के लिए पिछले वर्ष के प्राप्तांक+ आंतरिक मूल्यांकन का आधार
द्वितीय सेमेस्टर के एटीकेटी/पूर्व परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा, ईमेल या परीक्षा केंद्रों पर स्पीड पोस्ट का विकल्प
अंतिम सेमेस्टर के सभी परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा, ईमेल या परीक्षा केंद्रों पर स्पीड पोस्ट का विकल्प

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर परीक्षा फार्म ऑनलाइन जमा होंगे। वेबसाइट पर जाकर Quick Links-Online Exam Form : Semester Exam August 2020- Student Login का उपयोग करना होगा। परीक्षार्थी http://durg.ucanapply.com/smartexam/public/ के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट इंटरनेट से स्कैन कर अपलोड करनी होगी।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!