रायपुर गए व्यापारी हुए संक्रमित, एक युवक करवाता रहा प्राइवेट अस्पताल में इलाज अब डॉक्टर और परिजन किए गए क्वारैंटाइन
जिले में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, 527 पहुंचा कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
जिला प्रशासन अब मुलमुला और शिवरीनारायण के वार्ड नंबर दो को रहा सैनिटाइज
जांजगीर चांपा- जिले में दो व्यापारी संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह बात भी पता चली की यह लोग किसी न किसी वजह से लोगों के संपर्क में आए। अब इनके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम जिला प्रशासन कर रहा है। इन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 527 के पार हो चुकी है। एक्टिव केस लगभग 61 हैं। 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
इन इलाकों से मिले संक्रमित
ग्राम पंचायत मुलमुला के एक व्यापारी अपने दांतों का ऑपरेशन कराने रायपुर गए थे। ऑपरेशन से पहले अस्पताल में उनका रेपिड किट से कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। अब उनका कोरोना का इलाज किया जा रहा है। पामगढ़ बीएमओ सौरभ यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर के सदस्यों की भी जांच की गई है, इनके परिजन में फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं है।
शिवरीनारायण से खबर है कि वार्ड क्रमांक 2 के निवासी एक युवक को कोरोना हुआ है। युवक बर्तन व मूर्ति का व्यवसायी है। एक महीने पहले वो मूर्ति लेने जबलपुर के भेड़ाघाट गया था। कुछ दिन पहले उसने तबीयत बिगड़ने पर अपोलो बिलासपुर में इलाज कराया। कोरोना संक्रमण की संभावना होेने पर उसे सिम्स बिलासपुर भेजा गया। रिपोर्ट तीन दिनों तक नहीं आई इसलिए वो रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल चला गया। अब युवक के घर के लोगों और संपर्क में आए डॉक्टर को घर में ही क्वारैंटाइन किया गया है।