छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की “हमर साजा हे गाँव” गीत की आधिकारिक लॉंचिंग
बेमेतरा- छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने गृहग्राम मौहाभाटा पहुँचकर एसडीएम साजा आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा लिखित एवं हाल ही में साजा क्षेत्र में फ़िल्मांकित बहुप्रतीक्षित गीत “हमर साजा हे गाँव” गीत व विडियो की आधिकारिक लॉंचिंग की। साजा क्षेत्र पर लिखित और क्षेत्र को ही समर्पित इस गीत का फ़िल्मांकन पूरी तरीक़े से साजा क्षेत्र में ही किया गया है। इस गीत के गीतकार एसडीएम साजा डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी हैं, गीत का निर्देशन डॉ. आशुतोष और छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड फ़ेम फ़िल्म अभिनेता अखिलेश पांडेय ने मिलकर किया है। गीत में स्वर दिया है छत्तीसगढ़ के उभरते युवा गायक रोशन वैष्णव ने और फ़िल्मांकन कैमरामैन हिमांशु वर्मा द्वारा किया गया है।
गीत की आधिकारिक लॉंचिंग के अवसर पर रीडर विरेंद्र वर्मा द्वारा बताया गया कि, सार्वजनिक प्रदर्शन हेतु यह गीत डॉ. आशुतोष के व्यक्तिगत यूट्यूब चैनल, फ़ेसबुक पेज, इंस्टाग्रेम, ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर दिनांक 13/08/2020 से ऑन एयर रिलीज़ किया जाएगा।
गीत की लॉंचिंग के अवसर पर एसडीएम साजा डॉ. आशुतोष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा सुश्री क्रांति ध्रुव, अखिलेश पांडेय, रोशन अवस्थी (बिलासपुर), ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष संतोष वर्मा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अकबर, जनपद अध्यक्ष दिनेश वर्मा, नगर पंचायत देवकर के एल्डरमैन रोशन अग्रवाल, अतुल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।