ध्वजा रोहण कार्यक्रम में शामिल होकर भावना बोहरा ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
कबीरधाम. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले के विभिन्न परिसरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज ध्वजा रोहण एवं परेड कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला पंचायत कबीरधाम की सभापति और भावना समाज सेवी संस्थान की संस्थापक श्रीमती भावना बोहरा भी ध्वजा रोहण एवं परेड कार्यक्रम में शामिल हुई.
आज जिला पंचायत कबीरधाम, कवर्धा भाजपा कार्यालय एवं कबीरधाम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित ध्वजा रोहण कार्यक्रम में श्रीमती भावना बोहरा ने शामिल होकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हमारा देश आजादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है.
आज पूरा देश आजादी के जश्न में सराबोर है. यह आज़ादी हमें लाखों स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों और महान विभूतियों के बलिदान से मिला है, जिसका सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य है.
आज़ादी के बाद से हमारे देश ने कई ऐतिहासिक उपल्बधियां हासिल की हैं. आज पूरे विश्व में भारत की गौरवगाथा से हर कोई परिचित है. आज एक नए भारत का उदय हो रहा है. यह भारत आत्मनिर्भर भी है और हर परिस्थति से लड़ने में सक्षम भी है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी जिस प्रकार देशवासियों ने एकजुट होकर इसका सामना किया वह पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण बनकर उभरा है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को अपने अंदर समेटे हमारा देश आज नित नए कीर्तिमान रच रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि आज़ादी का यह दिन उन सभी वीर सपूतों का नमन करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है जिनके समर्पण, संघर्ष और बलिदान से हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ है. हम सभी देशवासी आज़ादी के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं इसके साथ ही सामाजिक दूरी और शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आज़ादी के इस पर्व को सार्थक बनाएं. मैं आप सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ.