राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित 1 सितम्बर तक
जगदलपुर-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य आपदा मोचन निधि मद से 03 माह हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन द्वारा संविदा पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें माईक्रोबॉयलॉजिस्ट के 1 पद, स्टॉप नर्स के 20 पद, लैब टेक्टनीषिन के 20 पद, लैब अटेन्डेट के 1 पद एवं स्वच्छता कर्मी के 6 पदोें पर भर्ती किया जाएगा। उक्त पदों के लिए 1 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय 5 बजे तक निर्धारित आवेदन प्रपत्र में पंजीकृत, डॉक व स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर के पते पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया के संबंध में दिषा निर्देष, शर्तें एवं शैक्षणिक योग्यता जिले के वेबसाईडwww.bastar.gov.in पर उपलब्ध है तथा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर के सूचना पटल पर ही चस्पा किया गया है।