जीपीएम जिले में अब एक भी एक्टिव मरीज नहीं, प्रदेश में 652 नए संक्रमित मिले, 3 लोगों की मौत
गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले में बुधवार को 2 संक्रमित हुए ठीक, अब तक मिले थे 33 संक्रमित
प्रदेश में 338 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, कुल एक्टिव केस 6139, मरने वालों का आंकड़ा 161 हुआ
पेंड्रा – गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिला अकेला ऐसा जिला है, जहां अब बुधवार की शाम तक की स्थिति में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है। बुधवार को यहां के 2 एक्टिव मरीजों को भी ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। इस जिले में 33 लोगों को अब तक संक्रमित पाया गया था। प्रदेश में मंगलवार को 800 संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को 652 संक्रमित मिले। 3 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 17485 पहुंच गया है। कुल एक्टिव केस 6139 हैं।
शहरों में आंकड़े
राजधानी रायपुर में 291 मरीज मिले हैं, दुर्ग में 77, बिलासपुर में 49, रायगढ़ में 41, सुकमा में 27, बलौदाबाजार में 25, कोरिया में 24, राजनांदगांव में 18, गरियाबंद में 18, नारायणपुर में 12, कोंडागांव में 9, बीजापुर में 9, बस्तर में 7, दंतेवाड़ा में 7, कांकेर में 7, सूरजपुर में 5, जशपुर में 5, महासमुंद में 4, जांजगीर में 4, मुंगेली में 4, बालोद, धमतरी, सरगुजा व बलरामपुर में 2-2, कबीरधाम में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला।
इनकी हुई मौत
बुधवार के आंकड़ों में जिन 3 मरीजों की मौत हुई, उनमें से एक मौत रायगढ़ के रहने वाले 53 साल के व्यक्ति की हुई है। 16 अगस्त को इन्हें अस्पताल लाया गया, इन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। साजा बेमेतरा के 54 साल के व्यक्ति को किडनी और ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी इनकी भी मौत हो गई। रायपुर के कुशालपुर की 60 साल की महिला को भी सांस लेने में दिक्कत हुई, इन्हें अस्पताल में 17 अगस्त की रात रायपुर एम्स लाया गया, देर रात इनकी मौत हो गई।