breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
पुलिस से मिलकर भी नहीं मानी महिला, नशे ने छत से कूदी.. मौत
रायपुर-राजधानी के तेलीबांधा इलाके में बुधवार सुबह 11 बजे एक महिला ने अपने घर की पहली मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस की मुताबिक जिस वक़्त महिला ने यह कदम उठाया उस वक्त उसके 17 वर्षीय बेटे ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे धक्का देकर ऊपर से छलांग लगा दिया।
तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि महिला का घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसे लेकर कल वह पुलिस के पास आई थी। उसे और उसके परिजनों को समझाइश के बाद भेज दिया गया था। सुबह 11 बजे पुलिस को उसके आत्महत्या करने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज गया। पुलिस इस मामले की जांच करते हुए महिला के घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।